श्रीकला सिंह को बसपा ने बनाया प्रत्याशी
जौनपुर,संकल्प सवेरा। आज देर शाम बीएसपी जौनपुर लोकसभा सीट पर जोरदार एंट्री करते हुए जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह रेड्डी को टिकट दिया है। यह जानकारी बसपा के जिलाध्यक्ष संग्राम भारती और वरिष्ठ बसपा नेता डा.लालबहादुर सिध्दार्थ ने दी है।
वही जैसे ही यह जानकारी मिडिया के माध्यम से हुई वैसे ही धनंजय सिंह के समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गई है, बीएसपी से श्रीकला धनंजय सिंह के आने से जौनपुर लोकसभा की सीट की लड़ाई त्रिकोणी हो गई है।