पूर्व ब्लाक प्रमुख एंव बसपा नेता इंद्रदेव यादव बने विधानसभा प्रभारी
पार्टी ने बनाया प्रत्याशी पार्टी के निर्देश पर मैदान में उतरे
संकल्प सवेरा शाहगंज/जौनपुर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के निर्देश पर लखनऊ मे कोआर्डिनेटर डा विजय प्रताप ने कछरा गांव निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख एंव बसपा नेता इंद्रदेव यादव को शाहगंज विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया। शुक्रवार को आगमन पर सूरापुर से ही समर्थकों ने जमकर स्वागत किया। रैली के रुप में सुरीस गांव स्थित आवास पर पहुंचे।
गुरुवार को लखनऊ पार्टी कार्यालय पर मंडल के सभी पदाधिकारियों के मौजूदगी मे 2022 के चुनाव मे विधानसभा प्रभारी /प्रत्याशी घोषित किया है। श्री यादव 1996, 2002, 2011 तीन बार सोधी ब्लाक शाहगंज के ब्लाक प्रमुख रहे है। श्री यादव ने 1989 मे बसपा पार्टी की सदस्यता ली थी। मृदुल स्वभाव के स्वामी इन्द्रदेव क्षेत्र मे काफी लोकप्रियता है।
इनके बसपा विधानसभा प्रभारी बनाऐ जाने पर क्षेत्र के लोगो मे खुशी जाहिर किया है। श्री यादव ने कहा कि सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती को बधाई के साथ सभी बसपा मंडल कोआर्डिनेटर व जिलाध्यक्ष पदाधिकारियों को बधाई दिया है। जिन्होंने ने मुझपर भरोसा जताया। अगर बहन जी का आशीर्बाद इसी तरह से बना रहेगा तो विधानसभा के सभी जाति समुदाय के लिऐ पार्टी मे काम करता रहूगा।












