मड़ियाहूं,संकल्प सवेरा जौनपुर बसपा प्रत्याशी मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र दोष 370 आनंद कुमार दुबे विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जाकर मतदाताओं से अपने लिए उनके चरण छूकर वोट मांगा और कहा कि मैं आपका सेवक हूं.। .सेवा करने का आशीर्वाद देकर अवसर प्रदान करें तो और भी बेहतर आप लोगों की सेवा करूंगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगा। और मैं विश्वास दिलाता हूं आप लोगों को शिकायत का कोई मौका कभी नहीं मिलेगा। इनके साथ अमित कुमार दुबे अनिल दुबे उर्फ बुलबुल उमानाथ चौहान गुड्डू पांडे राहुल जयसवाल सहित अनेक समर्थक मौजूद रहे।