बीएस ए की जांच टीम ने पकड़ी खामियां.-छ दिनों से गायब मिली अध्यापिका.-टीम ने रिपोर्ट B S A को सौंपी
जौनपुर,संकल्प सवेरा । परिषदीय विद्यालयों की औचक निरीक्षण के लिए B S A द्वारा गठित टीम ने शाहगंज विकास खंड के क ई परिषदीय विद्यालयों की औचक निरीक्षण किया जिसमें कन्या प्राथमिक विद्यालय मेहरावां मे जांच टीम ने सघन जांच के दौरान एक सहायिका अध्यापिका को लगातार छ दिनों से गायब पाया ।टीम ने अपनी रिपोर्ट शनिवार को बीएस ए को सौंप दी। बताया गया है कि उक्त स्कूल पर जांच टीम मे शामिल सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक तथा बेसिक शिक्षा के जिला समन्वयक मेंटीनेंस ने बताया है
जांच पड़ताल मे उक्त सहायक अध्यापिका हेमलता वर्मा बगैर किसी अवकाश के छ दिनों से विद्यालय से गायब मिली है इस सम्बन्ध में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने गोलमोल जवाब दिया जिससे जांच टीम संन्तुष्ट नहीं हुई।टीम ने मध्यान्ह भोजन योजना डीबीटी योजना तथा कम्पोजिट ग्रांट योजना के अंतर्गत काराये गये धनराशि का हिसाब मांगा
तो प्रभीरी प्रधानाध्यापक ने कागजात भी नहीं दिखा पाए। अधिकारी द्वय ने बताया कि इस सम्बन्ध में रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे दिया गया है।अब देखने की बात है कि उक्त प्रकरण में क्या कार्यवाही होती है यह तो समय ही बताएगा।













