बीएसए ने शिक्षकों छात्रों का किया उत्साहवर्धन
संकल्प सवेरा जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। और उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों को पठन-पाठन को लेकर उत्साह वर्धन किया ।
आओ फिर से स्कूल चले हम कार्यक्रम के तहत 1 सितंबर से विद्यालय खुलने लगे। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय मीरपुर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे।इस मौके पर फीता काटकर पठन पाठन कार्य शुरू कराया । विद्यालय में साफ-सफाई व रंग बिरंगे सजावट को देख कर खुशी जाहिर की, और सभी बच्चे मास्क लगाए हुए सैनैटाइजर लेकर बैठे हुए थे ।उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मास्क और कोविड-19 नियमों का पालन कराया जाए। विद्यालय में शुद्ध जल की व्यवस्था के साथ स्वच्छता,
लाइब्रेरी,टीएसएम को देखकर प्रशन्नता जाहिर की। विद्यालय में छात्रों की संख्या 341 थे, जिसमें 102 बच्चे का नया नामांकन था ।इस दौरान बीएसए को शिक्षकों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर धर्मापुर के खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रिया पांडे ने अच्छी शिक्षा गुणवत्ता युक्त पठन-पाठन कार्य करने का उन्हें भरोसा दिया। इस अवसर पर मुकेश सिंह ,अंजना सिंह, मंजूलता ,नीति सिंह, कुसुम, सुनीता सरोज मौजूद रहे।