सीएससी जन सेवा केन्द्रों से प्रधानमंत्री जी का आत्मनिर्भर नारीशक्ति के साथ संवाद कार्यक्रम प्रसारण
संकल्प सवेरा जौनपुर।गुरुवार को प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर नारीशक्ति के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम का प्रसारण सीएससी जन सेवा केन्द्रों पर किया गया।इस अवसर सीएससी के जिला प्रबन्धक प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आत्मनिर्भर नारीशक्ति के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम का प्रसारण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा स्थानीय ग्रामीण जनों हेतू जनपद के सभी विकास खण्डों में कुल 456 सीएससी जन सेवा केन्द्रों पर किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधी,स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी तथा बीसी सखी की महिलाएँ उपस्थित रही। प्रधानमंत्री द्वारा स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों को जैविक कृषि, पशुपालन तथा लघु उद्योगों के कार्य को आनलाइन माध्यम से अपने जनपद तथा प्रदेश स्तर पर प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया
आज के समय में हमारे देश की आत्मनिर्भर नारीशक्ति स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में विभिन्न प्रकार के लघु उद्योगों के माध्यम से हजारों महिलाओ के लिए रोजगार का सृजन किया है जिससे महिलाएँ आज पुरुषों के साथ-साथ अपने परिवार के भरण-पोषण में समान रूप से सहयोग प्रदान कर रही हैं।