ब्रिजेश सिंह प्रिन्शु ने अपने निधि से उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में लगवाया 250 के वी ए का जनरेटर
संकल्प सवेरा जौनपुर अस्पताल के वार्डो में दाखिल मरीजों को अब बिजली जाने पर गर्मी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय जौनपुर में मरीजों के बेहतर सुविधा हेतु MLC भाजपा वृजेश सिंह प्रिन्सू ने विधायक निधि से 250 के वी ए का जनरेटर तथा जनपद के पत्रकार साथियों के लिये एक सुविधा कक्ष का शुभारम्भ करते किये













