बृजेश सिंह प्रिंसू ने किया 2 यात्री शेड का उद्घाटन
लोकार्पण के बाद जौनपुर रोडवेज परिसर में बना यात्री शेड जनता को हुआ समर्पित
संकल्प सवेरा, जौनपुर। विधान परिषद सदस्य जौनपुर बृजेश सिंह प्रिंशु ने रविवार को विधायक निधि से निर्मित 2 यात्री शेड का फीता काट कर लोकार्पण करते हुए जनता को समर्पित किया। बृजेश सिंह प्रिंशु ने कहा कि गर्मी और बारिश में लोगों को राहत दिलाने के लिए यात्री शेड का निर्माण जौनपुर रोडवेज परिसर में किया गया है
इसके बाद उन्होंने जौनपुर से बलिया के लिए सीधी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।