शुरू हुआ निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान
संकल्प सवेरा जौनपुर । आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मछलीशहर विधानसभा (369) के मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय बामी के दोनों बूथों की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ हो गया।
मतदान केन्द्र पर आयी ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह ने 1नवम्बर 2021 को प्रकाशित मतदाता सूची को जनवाचन के लिए लोगों के समक्ष रखा। गांव के मतदाताओं ने अपना और अपने परिवार के लोगों का नाम देखा निर्वाचक नामावली में देखा। 30 नवंबर तक चलने वाले अभियान में कुल चार दिन 7 नवंबर,13 नवंबर,21 नवंबर और 27 नवंबर को पुनरीक्षण कैम्प प्रस्तावित है।
जिसमें निर्वाचक नामावली के सम्बन्ध में दावे और आपत्तियां स्वीकार की जायेंगी। जिसमें 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे,विलोपन और संशोधन का काम किया जायेगा।बूथ संख्या 122 की बी.एल.ओ मीरा सिंह ने बताया कि आज के अभियान में नाम जुड़वाने के लिए कुल 5 आवेदन पत्र एवं बूथ संख्या 123 की बी.एल.ओ सुमन सिंह ने बताया कि उन्हें कुल 7 आवेदन पत्र प्राप्त हुये । इस अवसर पर पर्यवेक्षक अभिषेक सिंह सहित बहुत से ग्रामवासी मौजूद रहें।












