संकल्प सवेरा खुटहन(जौनपुर) खुटहन थाना क्षेत्र के डिहियां गांव के मिडिल स्कूल चौराहे पर बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने किराना दुकान के शटर का ताला तोड़कर पांच हजार रुपये नगदी समेत एक लाख मूल्य से अधिक के सामान को उठा ले गए।
डिहियां गांव निवासी मोहनलाल अग्रहरी की डिहियां मिडिल स्कूल चौराहे पर किराने की दुकान है।
सुबह चोरी हो जाने की सूचना पाकर मोहनलाल दुकान पर पहुंच कर पुलिस को फोन द्वारा सूचना दिये। सूचना पाकर थानाध्यक्ष खुटहन मय फोर्स सहित घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए। क्षेत्राधिकारी शाहगंज भी घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित दुकानदार मोहनलाल को ढांढस बंधाते हुए चोरों को अभिलंब गिरफ्तार करने का आश्वासन दिये।
बता दें कि डिहियां मिडिल स्कूल चौराहे पर चोरी की वारदातें अक्सर होती रहती हैं किंतु अभी तक कोई भी चोर पकड़ा नहीं गया है। इस घटना से स्थानीय दुकानदारों में भय व्याप्त है।