समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री पवन पाडेय सपा प्रत्याशी लकी यादव के समर्थन मे सवंसा बक्सा मे जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा आज भाजपा सरकार जब से उत्तर प्रदेश मे बनी है तब से आम जनता का जीना दुर्लभ हो गया है बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाओं की बाढ़ आ गया है नौजवान बेरोजगार होते जा रहे है किसान आत्महत्या कर रहा है महिलाएं अब घर से निकलने से डरतीं है योगी की पुलिस किसी को भी ठोक दे रही है अभी कल कानपुर की घटना है कुछ लोग जुवा खेल रहे थे पुलिस वहां पहुंची जुवाड़ी तो भाग निकले लेकिन वहीं से गुजर रहे ब्राह्मण पप्पू बाजपेयी को पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दिया हत्यायें तो हर समाज की हो रहीं है
मगर योगी सरकार मे ब्राह्मण समाज की हत्या की बाढ़ आ गयीं है और लगातार भाजपा के नेताओं द्वारा ब्राह्मण समाज को अपमानित किया जा रहा है अभी दो दिन पहले ही एक भाजपा नेता ने कहा कि ब्राह्मण ससुरा जायेगा कहा इसके पहले भी भाजपा सांसद ने कहा था कि हम जनेऊ देखकर ब्राह्मण को पीटते है लेकिन आज जीस तरह भाजपा सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है मल्हनी की जनता सपा प्रत्याशी लकी यादव को ऐतिहासिक मत देकर चुनाव जिताने जा रही है योगी बाबा को यह अहसास करा देगी की अब आपको उत्तर प्रदेश से जाना होगा वहीं पूर्व विधायक बाबा दूबे ने कहा भाजपा के सरकार मे गरीब और गरीब हो गया ये सरकार केवल अम्बानी अडानी को अमीर बनाने में लगी है आज जीस तरह किसानों के उपर सरकार कोई ध्यान नहीं है
भाजपा सरकार का लगभग चार वर्ष होने जा रहा है लेकिन कोई भी अपना वादा पूरा नहीं कर पायीं है सिर्फ अखिलेश यादव जी के सरकार के कामों का फिता काट रही है भाजपा का कोई भी एक ऐसा काम बता दे जो जौनपुर की जनता को सौगात दिया हो समाजवादी सरकार ने जौनपुर को बहुत सौगात दिया है चाहे वो सदभावना पुल हो चाहे लोहिया पार्क हो या मेडिकल कॉलेज हो चाहे समाजवादी सरकार मे जितनी भी योजनाएं चलाई गयीं आम जनता उसका लाभ पाया वहीं वरिष्ठ नेता राहुल त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार ने आते ही अपनी नकारात्मक सोच के साथ विकास कार्यों के विध्वंस का रास्ता अपना लिया जनता भाजपा को उसके कामों का सही जवाब देगी मल्हनी उपचुनाव मे जनता बताने जा रही है समाज का हर वर्ग परेशान है भाजपा सरकार चाहे जितनी भी सरकारी ताकत लगा लेगा लेकिन जनता इस उपचुनाव मे समाजवादी पार्टी को ऐतिहासिक वोट देकर विजयी बनाने जा रही हैं
और यह संन्देश देगी कि 2022 मे भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है वहीं सपा प्रत्याशी लकी यादव ने ब्राह्मण समाज से चुनाव जिताने की अपील को मुख्य रूप से mlc रामबृक्ष यादव, लालबहादुर यादव, वरिष्ठ नेता राहुल त्रिपाठी, लल्लू शुक्ला,मोनू दूबे करूणेश दिवेदी, राहुल दूबे संतोष उपाध्याय,प्रर्बुध दूबे ,कामेश्वर उपाध्याय, लालजी तिवारी,सभाजीत तिवारी, मनोज मिश्रा, अरविंद मिश्रा रत्नाकर मिश्रा ,आदित्य दूबे शुशांत तिवारी सन्तोष तिवारी भोले मिश्रा, मुनीष मिश्रा ,राजेश मिश्रा, अजय त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी बबलू दूबे, शुशील दूबे, आदि संचालन वरिष्ठ सपा नेता राहुल त्रिपाठी ने किया