प्रेमी ने प्रेमिका का खींचा अश्लील फोटो किया वायरल
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा चालान
संकल्प सवेरा,शाहगंज / जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में प्रेमी ने ही प्रेमिका का अश्लील फोटो बनाकर ब्लैक मेल कर रहा था। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया।
क्षेत्र के निजमापुर गांव निवासी दुगेॅश बिंद पुत्र जयराम बिंद उर्फ छोटू ने अपने प्रेमिका को किसी दूसरे से बात करते देख नाराज हो गया।जब प्रेमिका को बात करने के लिए मना किया तो दुर्गेश ने उसकी पिटाई कर उसका जबरदस्ती अश्लील फोटो खींच कर उसके परिजनों पर वायरल करने लगा।
घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने युवक को समझाने का प्रयास किया। लेकिन युवक ने फोटो को वायरल करने की धमकी देने लगा। जिससे अजीज पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर दे न्याय की गुहार लगाई।
सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर 354, व आई टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक को चालान भेज दिया गया।