आमने-सामने भिडी ट्रक दोनों चालक घायल, हालत गंभीर।
संकल्प सवेरा मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। क्षेत्र के सतहरिया पुल पर बुधवार को प्रातः असंतुलित होकर दो ट्रकें आमने सामने भिड़ गई।जिसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ ही दोनो ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
बताते हैं कि चालक हरचंद गौढ़( 40) निवासी ईश्वरपुर आजमगढ़ लखनऊ की तरफ से जौनपुर जा रहा था सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई जिसे हरियाणा का निवासी लवली सिंह (30) चला रहा था।दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए तथा चालक केबिन में फंस गए। लोगों ने किसी तरह से दोनों को बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां से हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया वहां से भी उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।
पुल पर हुई दुर्घटना के बाद दोनों वाहन आड़े तिरछे हो गए जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और आवागमन बहाल कराया।उक्त वाहनों के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।