सिकरारा से आकाश मिश्रा शनि की रिपोर्ट
सिकरारा के अलीशाहपुर गाँव मे दबंग पड़ोसियों ने लाठी डण्डे ईंट पत्थर से युवक का सिर फोड़ा
सिकरारा।के अलीशाहपुर गाँव में एक आर ओ प्लांट संचालक को उसके दबंग पड़ोसियों ने उस समय पीट पीट कर लहू लुहान कर दिया जब वह अपने बेटे को पड़ोसियों से बचाने के लिए वहाँ पहुँचा था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर घटना की जाँच शुरू कर दिया है।घटना के पीछे पुरानी आपसी रंजिश बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी आनन्द कुमार उपाध्याय उर्फ मंटू उपाध्याय(35) ने बुधवार को स्थानीय पुलिस स्टेशन पर तहरीर देकर अपने पड़ोसियों की दबंगई का शिकायती पत्र दिया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि मंगलवार की रात लगभग 8 बजे उनका बेटा श्रेयांश उपाध्याय(14) साईकिल से घर के करीब ही संचालित अपने आरओ प्लान्ट पर जा रहा था जहाँ उसके पड़ोसी अंकित उपाध्याय पुत्र दिनेश चंद्र उपाध्याय ने उसे धकेल कर साइकिल से गिरा दिया। उसकी चीख पुकार सुन प्रार्थी उसे बचाने के लिए मौके पर पहुँचा तो अंकित व उसकी चाची सुषमा पत्नी राजेश कुमार उपाध्याय ने उस पर लाठी डण्डे तथा ईंट पत्थर से हल्ला बोल दिया,जिससे उसका सिर फट गया तथा शरीर के अन्य भागों पर भी चोट आई। आनन्द ने लिखा है कि वह रात में प्राथमिक चिकित्सा करवा कर बुधवार को थाने पर तहरीर दी और मुकदमा पंजीकृत करने की प्रार्थना की है। उक्त सन्दर्भ में इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर धारा 323,504 में एनसीआर दर्ज कर पीड़ित को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।