राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन
संकल्प सवेरा,जौनपुर। डॉ.अख्तर हसन रिजवी शिया पीजी कॉलेज, में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर स्थल ऋषिकुल अकैडमी स्टेशन रोड,मीरपुर में शिया पीजी कॉलेज द्वारा आज ब्लड बैंक विभाग, उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय, जौनपुर के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना,शिया पीजी कॉलेज, जौनपुर ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवकों ने पोस्टर, मॉडल एवं रंगोली द्वारा रक्तदान जागरूकता करते हुए *15 यूनिट रजिस्ट्रेशन/रक्तदान किया।* इस अवसर पर डॉ. अवधेश कुमार मौर्य, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी,एन.एस.एस.ने रक्तदान के लिए छात्र-छात्राओं शपथ दिलवाते हुए कहा कि रक्तदान- जीवनदान है, यह दाता एवं ग्राही दोनो के लिए लाभप्रद है।
अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय जौनपुर के डॉ. अर्पित प्रताप सिंह,चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में ब्लड बैंक की टीम ने सुरक्षित रक्तदान कराते हुए इसके जीवन उपयोगी महत्व को बताया एवं रक्त दान देने वाले छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र,रक्तदान कार्ड,पोषक पेय पदार्थ,बिस्कुट इत्यादि प्रदान किया।
डॉ. अवधेश कुमार ने रक्तदान करने वालों में शादाब हैदर, सतीशकुमार,आदर्श, इंजमाम, वैभव इत्यादि स्वयंसेवकों को फल एवं अल्पाहार वितरित करते हुए सभी सहयोगियों का आभार एवं धन्यवाद किया।
इस अवसर पर डॉ. तस्नीम फात्मा, इं सादाब हैदर, रजा अब्बास, श्री ऋषिकेश द्विवेदी, डॉ. राकेश साहू,श्रीमती शालिनी मौर्य,अरुण कुमार, इरशाद,अजय,विवेक,रवि, अभय,कमलाकांत,अजीत,सतेंद्र इत्यादि का सहयोग रहा।