गौराबादशाहपुर शुक्रवार को धर्मापुर विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चौकीपुर में बच्चो के अभिभावकों को आमंत्रित कर उनके बच्चों के स्वेटर उन्हें वितरित किया गया।
बता दें कि ठंड की शुरुवात देखते हुए शुक्रवार को धर्मापुर विकास खण्ड क्षेत्र के चौकीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम के 160 बच्चो के अभिभावकों को खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर संजय यादव द्वारा स्वेटर वितरित किया गया।
बच्चो के अभिभावकों को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय यादव ने कहा कि आज हमारे सरकारी स्कूल सभी भौतिक व मानवीय संसाधनों से परिपूर्ण है। आप हमारा सहयोग करें हमारे शिक्षक आप के बच्चो को संस्कारवान नागरिक बनाएंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यालय में प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास की सुविधा आप के बच्चो को नवाचारी ढंग से पढ़ने के अवसर उपलब्ध कराएगा।
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका रश्मि मौर्य, मनाली राय, अंसुजा राय व शिखा मौर्य उपस्थित रहे।