ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह ने किए कंबल वितरण
गरीबों का मसीहा बने ब्लॉक प्रमुख रामपुर
संकल्प सवेरा। रामपुर ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह ने सैकड़ों गरीबों को बांटे कंबल बढ़ते ठंडी को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख ने रविवार की दोपहर 2:00 बजे जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया मौके पर उपस्थित लोगों ने ब्लॉक प्रमुख को गरीबों का मसीहा कहते हुए जयकारा लगाए । लोगों ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह ने अब तक हजारों जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर चुके हैं जगह-जगह जाकर के पूरे ब्लॉक रामपुर में ऐसा कोई भी गांव नहीं बचा होगा जहां जरूरतमंदों को ब्लॉक प्रमुख द्वारा कंबल न दिया गया हो ।लोगों ने ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह का काफी सराहना किया । बताया कि सड़क लाइट कि मानो पूरे ब्लॉक में जाल बिछा दिया गया है लगभग हर घर सड़क बना है और लाइट भी लगा है ।
इस मौके पर उपस्थित प्रधान रवि पटेल, विपुल सिंह, आकाश सिंह, अरुण सिंह, शुभम सिंह, सनी सिंह रहे।