कम्बल वितरण सबसे पुनीत कार्य – कपिल मुनि।
* चेयरमैन ने राहगीरों को वितरित किए सौ कंबल, प्रमुख स्थानों पर जले अलाव
मुंगराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद के चेयरमैन ने बीती रात गरीब राहगीरों को सौ कंबल वितरित किए।
नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर के चेयरमैन कपिल मुनि उमरवैश्य के साथ अधिशाषी अधिकारी अखिलेश तिवारी व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इस कड़ाके की ठंड में बीती रात करीब दस बजे गरीब राहगीरों को सौ कंबल वितरित किए। इस सम्बन्ध में चेयरमैन कपिल मुनि ने बताया कि नगर पालिका की ओर से गरीब राहगीरों को करीब सौ कंबल वितरित किए गए। कंबल का वितरण नगर के अनेक मोहल्लों में मौजूद गरीब राहगीरों को किया गया। ये वितरण रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्टेशन रोड, प्रमुख तिराहा, प्रयागराज मार्ग आदि स्थानों पर कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे गरीब राहगीरों को कंबल वितरण के साथ ही ओढ़ाया भी गया। उन्होने आगे बताया कि यह पुनीत कार्य आगे भी जारी रहेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए नगर के प्रत्येक प्रमुख स्थानों पर नगर पालिका द्वारा अलाव जलवाए गए हैं। इसी के साथ ही पालिका द्वारा राहगीरों के लिए रैनबसेरा की भी व्यवस्था की गई है । जिसमे सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध है। इसकी समय समय पर मेरे द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। इस दौरान उनके साथ ईओ अखिलेश तिवारी, राजेश गुप्त आदि लोग उनके साथ मौजूद रहे।