संकल्प सवेरा जौनपुर । प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में समान रूप से सबका विकास किया जा रहा है। भाजपा आगामी चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी और पूर्ण बहुमत से सरकार बनागी।
वह वाराणसी में शुक्रवार को होने वाली भाजपा की प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लेने सड़क मार्ग से जाते समय जौनपुर में लाइन बाजार तिराहे पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश की सभी सड़कें गड्डा मुक्त होंगी। इसके लिए 15 दिन का समय बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में खाद की कोई किल्लत नहीं हैं। इस दौरान डिप्टी सीएम का भाजपा जौनपुर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अगुवाई में स्वागत किया गया
इसके पहले लखनऊ से आते समय जिले की सीमा में प्रवेश करते ही बछुआर गांव के पास बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया।
इस दौरान भाजपा के सिंगरामऊ मंडल अध्यक्ष विनोद मौर्य, सुरेश चौहान, बद्री नारायण शास्त्री, विनोद तिवारी, राकेश तिवारी प्रधान, संजय सिंह प्रधान, अंबुज तिवारी आदि मौजूद रहे। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम बदलापुर लालचंद, सीओ चोब सिंह, थानाध्यक्ष रामायण यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे












