भाजपा ने ओम प्रकाश सिह को पुनः बनाया मिडिया पैनलिस्ट
संकल्प सवेरा जौनपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने पुनः मीडिया पैनलिस्ट/प्रदेश प्रवक्ता बनाया है यह समाचार प्राप्त होते उनके समर्थकों एवं जनपद में हर्ष की लहर दौड़ गयी।
ज्ञात हो भारतीय जनता पार्टी ने 2019 में भी ओमप्रकाश सिंह प्रदेश मिडिया पैनलिस्ट/प्रवक्ता बनाया था जिसका उन्होने बखुबी तरीके से निर्वहन किया।
प्रवक्ता चुने जाने पर ओमप्रकाश सिह ने कहा कि मै प्रदेश नेतृत्व का आभारी हूॅ पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसका पूर्ण निर्हवन करना मेरा पहला कर्तव्य है। ओम प्रकाश सिह को जौनपुर पत्रकार संघ समेत तमाम वृद्धजिवियो ने बधाई दिया।