बाराबंकी: भाजपा सांसद तक पहुंची कोरोना की आंच. सांसद उपेन्द्र सिंह रावत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव. बुधवार को रिपोर्ट के आधार पर 98 नए कोरोना केस आये सामने. एक्टिव केस की संख्या 990. अब तक कोरोना के कुल मरीज की संख्या बढ़कर हुई 3072. अब तक पूर्ण उपचारित हो चुके मरीजो की संख्या 2056. कोरोना से जंग हार कर अपनी जान गंवाने वाले लोगों की संख्या हुई 22. जिलाधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि सभी का प्रोटोकॉल के तहत हो रहा उपचार.












