प्रतिनिहित विधायन समिति” की बैठक में भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने पूर्ति निरीक्षकों की कमी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया
गोदाम प्रभारियों द्वारा वितरण प्रमाण पत्र के नाम पर दो हजार रुपये लेने के मामले में शाहजहां जिले के तत्कालीन जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान के भ्रष्टाचार का उठा मामला
वित्त कर एवं निबंधन विभाग, पंचायती राज विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, प्रशासनिक सुधार विभाग के अधिकारियों की लगी क्लास
संकल्प सवेरा,लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में 2 दिवसीय “प्रतिनिहित विधायन समिति” की बैठक विधानसभा लखनऊ में हुई।
जिसमें वित्त कर एवं निबंधन विभाग, पंचायती राज विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, प्रशासनिक सुधार विभाग से सम्बंधित लंबित मामलों पर विचार करके आवश्यक निर्देश दिया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में जौनपुर के बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने प्रदेश भर में पूर्ति निरीक्षकों की कमी,
कोटेदारों के हो रहै शोषण और जनता की समस्याओं से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से समिति के समक्ष उठाया।
बताया कि हमारे जौनपुर जिले में 21 विकासखंड और 8 नगर क्षेत्र हैं। यहाँ 17 पूर्ति निरीक्षकों का पद स्वीकृत है। इसके सापेक्ष सिर्फ आठ पूर्ति निरीक्षकों की तैनाती है।
उन्होंने कहा कि मेरे बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में तीन विकासखंड है। तीन सप्लाई स्पेक्टर होने चाहिए लेकिन एक ही व्यक्ति तीनों ब्लाक डील करते हैं। कुछ स्थानों पर एक ही सप्लाई इंस्पेक्टर दो दो तहसील देख रहे हैं। ऐसी तमाम शिकायतें हैं कि ग्रामीणों की शिकायतों पर सप्लाई इंस्पेक्टर मौके पर जांच के लिए नहीं जाते, कागजी रिपोर्ट तैयार करने में लिप्त रहते हैं।
विधायक श्री मिश्र ने कोटेदारों के उत्पीड़न की बात भी प्रमुखता से रखी है उन्होंने बताया कि
शाहजहांपुर जिले की तिलहर तहसील में जांच के लिए गई थी, उस दौरान वहां के कोटेदार ने बताया था कि हम लोगों से गोदाम प्रभारियों द्वारा वितरण प्रमाण पत्र के नाम पर दो हजार रुपये लेने के मामले में तत्कालीन जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान के भी शामिल होने की शिकायत थी।
इस पर मिर्जापुर जनपद के वरिष्ठ विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा, पी एन वर्मा समेत अन्य सदस्यों ने भी खाद्य विभागों से सम्बंधित समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। तत्काल सभी शिकायतों को दूर करने के लिए कहा गया।
इस मौके पर सभापति महोदय, समिति के सदस्यगण व सभी विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव मौजूद रहे।