चचाकपुर के आदि वासी बस्ती में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मेनका सिंह, जिला उपाध्यक्ष अंजु पाठक एवम विमल श्रीवास्तव ओर वार्ड के समस्त पदाधिकारियों के साथ मिलकर पर्डेज़ह सरकार द्वारा मास्क ,एवम सेनेटरी पैड,ओर सेनेटाइजर का वितरण किया। जिला उपाध्यक्ष अंजू पाठक ने वह सभी बहनों को कोरोना महामारी के समय मे कैसे सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना है ,एवम सेनेटाइजर को किस तरह से इस्तेमाल करना है और इसके इस्तेमाल से कैसे बचा जा सकता है। इसी क्रम में अंजू पाठक ने महिलाओ ओर बच्चियों को सेनेटरी पैड की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया ,साथ ही कोरोना काल मे सभी को सरकारी सहयोग के बारे में भी जानकारी ली कि सभी बहनों को जन धन खाते में 500 ₹,उज्जवला गैस,श्रमिको को 1000₹ओर राशन प्राप्ति की जानकारी ली ।सभी ने सरकार की इस दुख की घड़ी में इस तरह से सहायता की सराहना की।