संकल्प सवेरा,श्रावस्ती। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है। पूर्व सांसद दद्दन मिश्र को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कैराती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश नेतृत्व के निर्णय से अवगत कराया है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की घोषणा होने के बाद से हर किसी की नजर भाजपा के टिकट पर लगी थी। सपा ने वार्ड नंबर 22 से जिला पंचायत सदस्य अनुराधा यादव को पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिया था।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद पर 22 वार्डों में भाजपा समर्थित सिर्फ चार उम्मीदवार जीत दर्ज कर सके थे। वार्ड नंबर 17 से पूर्व सांसद दद्दन मिश्र विजयी हुए थे। चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही वे अध्यक्ष पद के लिए तैयारी में जुट गए थे। टिकट मांगने वाले जिला पंचायत सदस्यों में पूर्व सांसद को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। गुरुवार से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री होनी है।
ऐसे में कयास लगाया जा रहा था कि बुधवार देर रात तक भाजापा की ओर से टिकट की घोषणा की जा सकती है। रात में 11.52 बजे भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कैराती पटेल की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश नेतृत्व के निर्णय से अवगत कराया गया है। इसमें पूर्व सांसद दद्दन मिश्र को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।