जौनपुर।भाजपा नेता व मोदी सरकार कल्याणकारी योजनाओं प्रचार प्रसार अभियान के पूर्व जिला संयोजक शिव नारायण पाठक की पत्नी नीलू पाठक का देहांत 25 सितम्बर को हो गयाउनके पत्नी को डिलीवरी केश में जिला अस्पताल में देर रात भर्ती कराया गया था जहां तबियत खराब होने पर देहांत हो गया।
जिनकी अंतिम संस्कार रामघाट पर किया गया।
शिव नारायण पाठक के पिता स्व आनंद कुमार पाठक किताब घर निवासी अल्फिस्टिनगंज के पास जनपद के प्रमुख समाचार पत्रों की एजेंसी थी।
भाजपा नेता शिव नारायण पाठक के पत्नी नीलू पाठक के निधन पर भाजपा नेताओं व पत्रकार बंधुओं सहित पेपर हॉकर संस्था ने शोक व्यक्त किया है।












