गांधीनगर. कोरोना वायरस को लेकर गुजरात सरकार अलर्ट मोड पर है. प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा हुआ है, पुलिस लोगों से जुर्माने वसूल रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने ही सरकार की व्यवस्थाओं को ठेंगा दिखाया है. हाल ही में भगवा दल के बड़े नेता और पहले मंत्री रहे कांति गमित की पोती की सगाई में 6 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. इतना ही नहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर जमकर गरबा भी खेला गया. हालांकि, शादी में आए मेहमानों की संख्या की पुष्टि Sankalp savera नहीं करता है.
एक वीडियो में बीजेपी नेता गामित ने बताया, ‘मेरी पोती की सगाई थी. लगभग 2000 मेहमानों के लिए इंतजाम किया गया. लोगों को वॉट्सऐप के जरिए जानकारी मिली और वे शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि पूरा गांव आदिवासी इलाके में आता है. हमने तो कम ही बुलाए, लेकिन लोग आते गए, हम मना कैसे करते.’
हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन भी सख्त हो गया है. मंगलवार को पुलिस ने पूर्व मंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया. राज्य के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं.
वहीं, कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने जिला कलेक्टर और पुलिस पर भी जमकर सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया है कि कानून केवल आम जनता के लिए है, बीजेपी नेताओं के लिए नहीं. कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक सरल पटेल ने भी मामले का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
https://twitter.com/SaralPatel?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1333732032145358850%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fnation%2Fbjp-leader-breaks-the-corona-rules-6-thousand-people-involved-in-granddaughters-engagement-3361059.html
उन्होंने लिखा, ‘गुजरात में कोविड-19 के दिशानिर्देश, नियम, कानून और कर्फ्यू बीजेपी नेताओं पर लागू नहीं होते हैं. आप जो वीडियो नीचे देख रहे हैं यह बीजेपी के पूर्व मंत्री कांति गामित की पोती की शादी से पहले के जश्न का है. यह तब हुआ जब गुजरात में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.’












