सीओ के आश्वासन पर शांत हुए कार्यकर्ता
शाहगंज /जौनपुर
कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज बाजार में बुधवार को पिटाई के चलते एक युवक की मौत के मामले में पुलिस द्वारा अपेक्षित धाराओं में मुकदमा न दर्ज किए जाने का भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया। इसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मंडल प्रभारी अजीत कुमार प्रजापति के नेतृत्व में कोतवाली का घेराव कर दिया। इस सूचना पर वहां पहुंचे क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने व जांच करने के आश्वासन पर लोग शांत हुए।
क्षेत्र के दनापुर गांव निवासी 45 वर्षीय राजबहादुर गौड की प्रतापगढ़ जनपद के जामताली आयुर्वेदिक चिकित्सालय में वार्ड बॉय पद पर तैनाती थी। वह अपनी बेटी शिवानी की सगाई के लिए एक सप्ताह की छुट्टी लेकर घर आया था। गत बुधवार को बीबीगंज बाजार में मामूली बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया। इस विवाद में उसकी पिटाई कर दी गई। बाद में उसकी मौत हो गई।
इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज न किये जाने से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव कर अपना विरोध दर्ज कराया। इसके बाद सीओ जितेंद्र कुमार दुबे व प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह द्वारा हत्या का रिपोर्ट दर्ज करके जांच का आश्वासन दिया गया तब लोग शांत हुए।