चंदवक, क्षेत्र के छोनापुर गांव में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार की जम कर आलोचना करते हुए कहा की गो शाला बनाने के बाद अब सरकार एन सी आर के माध्यम से डिटेंसन सेंटर बना कर पुरुषो की शाला बनायेगी। 17 सालों से गरीबों की हक की लडाई लड़ रहा हूँ ।73 सालों में सदन में जिस तरह अधिकार के लिए आवाज़ उठाया अब तक किसी ने नही उठाया। अब अगले दो साल में सरकार बना कर गरीबों के हक की लड़ाई जीतूँगा। निः शुक्ल शिक्षा, 75 जिलों मे जगह जगह 250 कोचिंग सेंटर के माध्यम से बच्चों की पढाई , कान्वेंट और प्राथमिक शिक्षा मे समानता। विजली बिल माफ के साथ प्रदेश मे भी शराब बंदी होना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव शंकर राजभर व संचालन चंदन राजभर, ने किया। इस अवसर पर बजरंगी राजभर, चंदू राजभर, अरविंद राजभर राष्ट्रीय प्रमुख, अजगरा विधायक कैलास नाथ सोनकर, प्रदेश उपाध्यक्ष अभय पटेल, डॉ बलिराज, राजेश यादव, शशि प्रताप सिंह, नित्या नंद पांडेय , मनोज राजभर, दशरथ तिवारी, दिनेश, प्रमिला राजभर, राधिका, रुना, दुर्गावती, सहित अन्य लोग रहे।











