जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर ‘परिवार संपर्क अभियान’ के तहत जफराबाद विधायक डा० हरेन्द्र प्रताप सिंह ने जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के नेवढ़िया मंडल के 2 बूथों (214,215) के लगभग 100 घरों में जनसंपर्क कर के कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को सजग रहने के साथ साथ आदर्णीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के सफल एक वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला, श्री सिंह ने कहा भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की तर्ज पर काम कर रही है , केन्द्र और प्रदेश सरकार सर्व समाज के विकास के लिए सदैव तत्पर है । जिससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके ।