जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में भाजपा के जिला अध्यक्ष द्वारा अवैध जमीन कब्जा करने के विरोध में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर रियाज अहमद राज (प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक विभाग) प्रतिनिधिमंडल के साथ, शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने दिया एडीएम साहब को ज्ञापन। कांग्रेस शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने बताया कि जनपद जौनपुर में जमीन कब्जा करने के मामले को तूल पकड़ने को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह द्वारा 2015 में मुख्तार अहमद पुत्र सत्तार अहमद मोहल्ला दिलाजाग, पठान टोला 5 बिस्सा जमीन बैनामा लिया गया था ।
अब बदनियति 1 सप्ताह पूर्व 5 बिस्सा के अलावा जो बची हुई जमीन है उसको भी कब्जा करने का प्रयास चल रहा है पीड़ित परिजन शासन सत्ता के पास दौड़ रहे हैं लेकिन उनकी कोई अभी तक सुनवाई नहीं हुई उक्त मामले को संज्ञान में लेकर आदरणीय प्रियंका गांधी जी व अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर हम कांग्रेस जन इसका पुरजोर विरोध करते हैं

और माननीय जिलाधिकारी महोदय से हमारी यह मांग है कि पीड़ित परिवार के साथ अन्याय हो उनकी बची हुई जमीन पर पुनीत पूरे परिवार को कब्जा दिलाया जाए । जिससे पीड़ितों के साथ अन्याय हो सके । यदि न्याय नहीं मिलता है तो हम कांग्रेस जन तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे वहां मौजूद रियाज अहमद राज ने कहा कि विगत दिनों पूर्व वही पीड़ित अहमद जलाल व इसरार अहमद की जमीन को भी जबरन कब्जा कर लिया गया है और उस पर रास्ते का निर्माण किया जा रहा है हमारी सरकार व शासन से मांग है पीड़ित को न्याय दिया जाए ।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राकेश सिंह डब्बू ने कहा शासन सत्ता के बल पर पीड़ितों की आवाज को दबाने का जो प्रयास किया जा रहा है इसका हम कांग्रेसजन पुरजोर विरोध कर रहे हैं दुनिया में उचित कार्यवाही नहीं होती तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाद होंगे।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राकेश सिंह डब्बू ,रियाज अहमद राज शाहनवाज खान, अशरफ़ अली, मोहम्मद साजिद मानू , मुख्तार अहमद, जलाल अहमद झल्लू ,मो अहमद, अबरार अहमद ,इसरार अहमद, वार्ड अध्यक्ष मो सऊद , सेराज अहमद ,मो सद्दाम , सरताज , लालू , मेराज विवेक सिंह अजय गुप्ता, विकास यादव व तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।












