कोलकाता. गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे (West Bengal Tour) की शुरुआत हो चुकी है. खास बात है कि गृह मंत्री के इस दौरे को अगले साल होने वाले चुनावों की तैयारियों की शुरुआत माना जा रहा है. शाह ने पहले दिन बिरसा मुंडा की मुर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर गरीबों तक योजनाओं का फायदा नहीं पहुंचाने के आरोप लगाए। इस दौरे के पहले दिन शाह चतुर्डिही गांव जाएंगे, जहां वे एक अदिवासी परिवार के यहां दोपहर का भोजन करेंगे. अगले दिन शुक्रवार को भी शाह एक मटुआ समुदाय के परिवार के साथ भोजन करेंगे.
दिवंगत बीजेपी नेता के परिजनों से मिले
कोलकाता पहुंचने के बाद अमित शाह पूर्व मिदनापुर के पटासपुर के बीजेपी बूथ उपाध्यक्ष मदन घोराई के परिजनों से मिले। गृह मंत्री ने इस मुलाकात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है।
बहुमत से सरकार बनाने का दावा
बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के दौरान शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ लोगों में नराजगी है. जिस तरह का दमन चक्र बीजपी कार्यकर्ताओं के ऊपर ममता सरकार ने चलाया है. मैं निश्चित रूप से देख रहा हूं कि ममता सरकार का मृत्युघंट बज चुका है. आने वाले दिनों में यहां बीजेपी की दो-तिहाई बहुमत की सरकार बनने जा रही है.
बांकुरा में अमित शाह ने ममता बनर्जी की सरकार पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा ‘मैं लोगों की आंखों में पश्चिम बंगाल में बदलाव की उम्मीद देख रहा हूं, यह सब केवल हमारे पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है.’ उन्होंने कहा कि ममता सरकार गरीबों तक केंद्र सरकार की 80 से ज्यादा स्कीमों को पहुंचने नहीं दे रही है.
ऐसा रहेगा कार्यक्रम
अमित शाह बुधवार रात कोलकाता पहुंच चुके थे. यहां उनका कैलाश विजयवर्गीय समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से स्वागत किया. पुआबागान में बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद शाह बांकुरा स्थित रवींद्र भवन में बैठक में शामिल होंगे. बैठक के बाद गृह मंत्री चतुर्डिही गांव में आदिवासी परिवार के साथ खाना खाने के लिए पहुंचेंगे. इसके बाद रात उनकी कोलकाता वापसी होगी.
अगले दिन यानी शुक्रवार को कोलकाता में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. दौरे के दूसरे दिन शाह सबसे पहले दक्षिणेश्वर मंदिर पहुंचेंगे. इसके बाद वे एक बैठक में शामिल होंगे. बैठक के बाद गृह मंत्री दोपहर का खाना न्यूटन इलाके में मटुआ समुदाय के नबीन विस्वास के घर पर खाएंगे. नबीन के घर पर भी गृह मंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जारी है. यहां खाने की लिस्ट तय हो चुकी है और पूरे परिवार की कोरोना जांच हो चुकी है. शाह इलाके में मौजूद मटुआ समुदाय के मंदिर भी जाएंगे.












