वामपंथी जन संघर्ष समिति के संयुक्त नेतृत्व में बेलगाम बढ़ती महंगाई के विरोध में धरना
संकल्प सवेरा,जौनपुर जौनपुर वामपंथी जन संघर्ष समिति के संयुक्त नेतृत्व में बेलगाम बढ़ती महंगाई के विरोध में लाइन बाज़ार चौराहे से जुलूस निकाल कर जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देकर महंगाई पर रोक लगाने के लिए महामहिम राष्टृपति भारत सरकार को ज्ञापन सौपा गया।
देश की समस्त वामपंथी पार्टियों जन संगठनो के संयुक्त आह्वान पर जिले सी पी आई, सी पी आई एम, भाकपा मिले लिबरेशन, सी पी आई एम एल के एस, एस यू सी आई सी, कम्युनिष्ट पार्टियों व जन संगठनो के कार्यकर्ता ने जौनपुर लाईन बाज़ार चौराहे से जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देकर राष्टृपति भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौपा,
जुलूस में प्रदर्शनकारियों ने मोदी योगी के खिलाफ जोरदार नारे बाजी करते हुए सरकार से इस्तीफे की मांग कर रहे थे महंगाई पर रोक न लगाना मोदी सरकार की पूँजीपति परस्त नीति बताया खाने के तेल से लेकर, पेट्रोल डीजल में बेतहसा वृद्धि सरकार नाकामी कै कारण है वर्तमान भाजपा सरकार पूंजीपतियों की यार है सरकार अधिक से अधिक टैक्स लगाकर जनता को चूस रही है वहीं पूँजीपति मुनाफा खाकर और मोटा होता जा रहा है और देश की जनता इन दोनो के बीच पीस रही हैं ।
किसान, बेरोजगार, मजदूर आज सड़कों पर आंदोलन कर रहा ही लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नही रंग रही है प्रदर्शनकारियों सरकार को चेतना हुए कहा कि यदि सरकार महंगाई पर रोग नहीं लगती,
बढे हुए पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के साथ ही जीवन यापन के अनिवार्य वस्तुओं के कीमतों को वापस नहीं लेती है तो बहुत ही जल्द जनता का जन सैलाब सड़कों पर उतरेगा, और सरकार को उसकी औकात दिखा कर ही दम लगा प्रदर्शन में कामरेड जय प्रकाश, प्रवीण शुक्ला, किरन शंकर सिंह इंद्रजीत मौर्य, गौरव सिंह, विजय प्रताप सिंह राम प्रताप त्रिपाठी, लाल प्रकाश राही,
सालिक राम पटेल, सुभाष, जगन्नाथ शास्त्री, शुभम कुमारी, रेनू संजू देवी, मनोज कुमार, डॉ श्रीपत सिंह, राम नाथ यादव, संदीप शर्मा, रामजी मल्लाह, लालमणी उदल यादव, अशोक पांडेय जय लाल सरोज, बसंत लाल, लाल बहादुर, नीरज श्रीवास्तव, समेत सैकड़ों की संख्या में लोग सामिल हुए।