sankalp savera सिरकोनी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान संदेश पत्र
सिरकोनी क्षेत्र के सलखापूर,सुई के लोगों को जन जन तक बाटने का काम किया। इस मौक़े पर जिला सचिव नंदलाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में ग़रीब , मजदूर काफी परेशान हैं यह सरकार पूजीपतियों की सरकार है इस सरकार में ग़रीब , मध्यम का गुजारा करना संभव नहीं है। वही सपा नेता रत्नाकर चौबे ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का काम करती है। इस मौक़े पर विधानसभा अध्यक्ष शिवसंत यादव,बच्चू लाल यादव,नवनीत यादव,शिवम् यादव,आदी लोग मौजूद रहे।
इसी तरह क्षेत्र के सपा नेता अजीत यादव बाबा ने सिरकोनी (गडहर ) ग्राम सभा में पत्र को घर घर जाकर बांटने का काम किया और कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में भ्रष्टाचार , हत्या , डकैती की घटनाएं आए दिन हो रही है पुरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है भाजपा सरकार में ग़रीब , मजदूर काफी परेशान हैं समाजवादी पार्टी कीसी वर्ग से भेदभाव नहीं रखती सपा नेता अजीत यादव बाबा ने पत्र को बांटते हुए सभी लोगों से 2022 में अखिलेश भैया को पुनः मुख्यमंत्री बनाने की अपील किये
इस मौक़े पर विनोद शर्मा , प्रवेश यादव , विपिन ,शिवम रहे तमाम नौजवान उपस्थित रहे