क्षेत्रीय विधायक द्वारा भटपुरा नहर पंप कैनाल जीर्णोद्धार एवं भूमि पूजन कार्यक्रम
संकल्प सवेरा,महाराजगंज जौनपुर । विकासखंड महाराजगंज के भटपुरा पंप नहर का भूमि पूजन विधायक रमेश चंद्र मिश्र द्वारा शुक्रवार को किया गया किसानों के हित को देखते हुए दो करोड़ सात लाख 59 हजार की लागत से पंप नहर आधुनिकीकरण परियोजना का भूमि पूजन किया गया
विधायक द्वारा यह भी बताया गया कि हमारी सरकार किसानों के हित में सदैव तत्पर रही है इस मौके पर दिनेश पाल अवरअभियंता ,सर्वेश पटेल सहायक अभियंता ,आर के पांडे अधिशासी अभियंता ,उमा प्रताप सिंह पूर्व प्रधान ,अज्जू यादव ठेकेदार ,संदीप सिंह ,रामाश्रय गौड ,भोला सिंह , अमित तिवारी, राज बहादुर सिंह , एवं बीजेपी कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे |












