भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में दी विकास की गारंटी- बृजेश पाठक
संकल्प सवेरा,सिंगरामऊ। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि पिछले 10 साल में देश में तेजी से बदलाव हुआ है। मोदी सरकार ने विकास की गारंटी दी है। महिलाओं, गरीबों, किसानों के लिए सैकड़ों योजनाएं चलाई है। तीन तलाक से लेकर धारा 370 तक को खत्म किया गया है। जिससे आज देश का हर वर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। यूपी के प्रत्येक जिले में मेडिकल कालेज का निर्माण हो रहा है।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मंगलवार को सिंगरामऊ के राजा हरपाल सिंह इंटर कालेज में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह के लिए जन सभा संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हर गरीब का सपना होता है कि उसके पास पक्की छत हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना के तहत इस सपने को पूरा किया है। गरीबों के लिए पांच लाख रुपये तक का निशुल्क अगला उपचार भी दिया गया है। घर-घर शौचालय बनने से महिला लेख को खासी राहत मिली है।
उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की इस मौके पर महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने भाजपा को समर्थन देने का बात कही। इस मौके पर जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र, शाहगंज
विधायक रमेश सिंह,ममता गिरी, शिव बाबा, विवेक सिंह राजा, आरएन तिवारी, सूर्यप्रकाश मिश्र,अंबुज तिवारी बदलापुर नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह, वैभव सिंह , शनि शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील तिवारी ने किया।













