मुंगराबादशाहपुर संकल्प सवेरा(जौनपुर) । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार दिव्यांगो के लिए सबसे अधिक बजट खर्च कर रही है । इसके साथ ही साथ भाजपा सरकार किसानों के लिए भी कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है ।
ये बातें प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर कार्यालय के सभागार में रविवार को आयोजित किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के तहत किसान मेला एवं प्रदर्शनी तथा दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा चलाए गए दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य सभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने अपने संबोधन में कही । श्रीमती द्विवेदी ने बताया कि भाजपा सरकार किसानों के लिए जहां कल्याणकारी योजनाएं चला रही है वहीं उनके सम्मान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू कर किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग कर रही है ।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने किसानों को किसानो के क्रेडिट कार्ड पर विशेष ध्यान दिया है । इसके साथ ही फसल वीमा योजना लागू कर किसानों की फसलों के नुक़सान की भरपाई करने की मुहिम शुरू किया है । उन्होंने दिव्यांगो की चर्चा करते हुए कहा कि पहले इन्हें विकलांग का दर्जा दिया गया था जिसमें हीनता महसूस होती थी । लेकिन भाजपा सरकार ने उसका नाम परिवर्तित कर दिव्यांग कर दिया । उन्होंने कहा कि दिव्यांगो को अपने चेहरे पर हीनता का भाव नहीं लाना चाहिए । सरकार उनका हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर है ।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगो की शादी के लिए शासन द्वारा 35 हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक का प्रोत्साहन राशि दे रही है । राज्य सभा सांसद ने कहा कि सरकार ने भू माफियाओं के खिलाफ भी कड़ा कदम उठाया है । इसके पूर्व सांसद सीमा द्विवेदी के पहुंचने पर खण्ड विकास अधिकारी पीयूष कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस अवसर पर राज्य सभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने लगभग एक सौ दिव्यांगो का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए उन्हें ट्राई साइकिल भेंटकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
सांसद सीमा द्विवेदी ने बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों एवं मंडी समिति द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी हासिल की ।अंत में खण्ड विकास अधिकारी पीयूष सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समारोह के समापन की घोषणा की । कार्यक्रम का संचालन एडीओ एमआई ने किया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण हंस राज उपाध्याय , एडीओ एम आई , समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य प्रबुद्ध जन भारी संख्या में मौजूद रहे ।












