त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने किया स्तरीय बैठक में चर्चा
रिपोर्ट – आकाश मिश्रा ( शनि)
सिकरारा। क्षेत्र के कलवारी स्थित राहुल पीजी कालेज पर गुरुवार को भाजपा की स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की सक्रिय भागीदारी पर चर्चा हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुनील तिवारी ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए कृत संकल्प है। पार्टी का मानना है कि देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी स्थानीय स्तर पर शासन की इच्छानुसार विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। इस लिए पार्टी जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित करके चुनाव लड़ाएगी। जब कि ग्राम पंचायत चुनाव में वह स्थिति को देखते हुए चुनाव को देखेगी। बैठक को प्रमुख रूप से
भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, काशी क्षेत्र के मंडल प्रभारी राज कुमार बिन्द ,मण्डल संयोजक बिपुल सिंह ने सम्बोधित किया ।प्रारम्भ में जिला उपाध्यक्ष ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।बैठक में जितेंद्र उपाध्याय,
सुनील सिंह सहित सभी सेक्टर संयोजक प्रभारी व वार्ड संयोजक व प्रभारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अजय मिश्र तथा संचालन पंकज सिंह ने किया।