चुनावी रंजिश में मारपीट में घायल कार्यकर्ता के घर पहुँचे भाजपा प्रत्याशी
संकल्प सवेरा,जौनपुर- बक्शा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में बीते रविवार को चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट में घायल कार्यकर्ता के घर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह पहुँचे। कृपाशंकर ने पुलिस अधीक्षक को फोन कर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई।
उक्त गांव निवासी बूथ पर भाजपा एजेंट गया सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है कि घटना के दिन सुबह मैं घर से अपने मशीन पर जा रहा था चुनावी रंजिश को लेकर गांव के आधा दर्जन सपा कार्यकर्ताओं ने फर्जी मतदान का विरोध करने की बात को लेकर नाराजगी जताते हुए लाठी डंडे से हमला कर घायल कर दिया था। आरोप है कि शिर में चोट लगने के कारण बेहोश हो गया था। दबंगों ने मशीन पर लगा टीन सेट व तख्ता तोड़ दिया था।