संकल्प सवेरा शिवपाल सिंह यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव को बीजेपी राज्यसभा भेज सकती है. वहीं, उनके बेटे आदित्य को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. जानकारी मिल रही है कि बीजेरपी आदित्य यादव को आजमगढ़ से लोकसभा का चुनाव लड़ा सकती है. ऐसे में जाहिर हो रहा है कि शिवपाल यादव अपने बेटे के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं
अखिलेश ने दिया था आजमगढ़ सांसद पद से इस्तीफा
बता दें, अखिलेश यादव ने करहल विधायक बनने के लिए आजमगढ़ के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था. अब यह सीट खाली है, जिसपर लोकसभा चुनाव होंगे. सपा का प्लान थी कि इस सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को टिकट दिया जाएगा. अखिलेश की जगह डिंपल यादव सांसद का चुनाव लड़ सकती हैं
सुरेश खन्ना ने भी बढ़ाई उत्सुकता
शिवपाल यादव को लेकर सुरेश खन्ना ने भी बड़ी बात कही है. कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि जल्द ही यूपी की जनता को कुछ नई और बड़ी चीज दिखने वाली












