संकल्प सवेरा जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के बंदनपुर गांव में बुधवार को कड़ाके की ठंड की चपेट में आकर एक युवक ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचित किये बगैर ही शव का अंतिम संस्कार सुतौली घाट पर कर दिया। उक्त गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा (42) बुधवार की सुबह घर से शीवान की तरफ शौंच के लिए गए थे। वापस लौटते समय खेत में ही एका-एक गिर कर छटपटाने लगे। वहाँ आने जाने वाले लोगों ने देखा तो उठाकर घर लाये। राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सीने और पेट में तेज दर्द हो रहा है। यह सुनते ही तुरंत स्वजन उन्हें उपचार हेतु जौनपुर ले जा रहे थे की रास्ते में उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सभी दहाड़े मार कर रोने पीटने लगे












