कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
मरणासन्न अवस्था मे जिला अस्पताल रिफर
संकल्प सवेरा मछलीशहर। नगर के चुंगी चौराहे पर कार और बाइक की आमने सामने की भिडन्त मे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि सिकरारा थाना क्षेत्र के बीबीपुर गाँव निवासी सूरज (26) पुत्र धर्मराज किसी काम से सुबह मछलीशहर आ रहा था। नेशनल हाईवे पर चुंगी चौराहे के समीप विपरीत दिशा से आ रही कार से सीधी टक्कर हो गयी।
स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद मरणासन्न अवस्था मे जिला अस्पताल रिफर किया गया है।