जेसीबी से टकराकर बाइक सवार मां बेटा घायल
सुइथाकला। थाना क्षेत्र के समोधपुर में भट्ठे के पास रविवार को बाइक सवार मां बेटा सड़क पर काम कर रही जेसीबी से टकराकर बुरी तरह से घायल हो उठे। सूचना पर पहुंची पुलिस एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाई। जिसमें बेटे की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि पट्टीनरेन्द्रपुर निवासी सुरेश अग्रहरि का बेटा सोहित अपनी मां अनीता के साथ बाइक द्वारा रविवार को समोधपुर क्षेत्र में गया था कि गांव स्थित एक भट्ठे के पास सड़क पर काम कर रहे जेसीबी से टकराकर ग ए। जिसमें दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को एम्बुलेंस द्वारा उपचार हेतु सीएचसी भिजवाई। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया पर हालत गंभीर देख उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद जेसीबी चालक वाहन समेत फरार हो गया।