वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार समेत तीन घायल
संकल्प सवेरा मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के सुजानगंज मार्ग पर स्थित जयपालपुर गांव के निकट गुरूवार की सुबह तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित हुई कार ने एक साइकिल सवार को अपनी चपेट में लेते हुए सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें बाइक सवार समेत तीन लोग घायल हो गए ।
जिन्हें घायलावस्था में आसपास के लोगों ने उपचार हेतु मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगरा बादशाहपुर में भर्ती कराया गया ।
बताते हैं कि जयपालपुर निवासी अमृतलाल प्रजापति 34 वर्ष अपनी साइकिल से सुजानगंज की ओर जा रहा था । इसी बीच सुजानगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए बाइक से जा भिड़ी जिससे बाइक सवार प्रदीप कुमार मौर्य 20 वर्ष एवं बबली मौर्या 22 वर्ष निवासी कश्यपपुर सुलतानपुर के साथ ही साइकिल सवार अमृतलाल गंभीर रूप से घायल हो गए ।
घटना के बाद पहुंचे आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को उपचार हेतु मुंगराबादशाहपुर पीएचसी में भर्ती कराया । जहां तीनों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया ।












