जौनपुर में सड़क हादसा बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर
राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर रखकर जाम लगाया
संकल्प सवेरा,जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेवादा के पास बेकाबू कार ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि ससुर गंभीर रूप घायल हो गए। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर शव को रखकर जाम लगाया। पुलिस के आला अधिकारी पहुंच कर ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं।
बुधवार की देर शाम लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नवादा गांव के पास कार और बाइक में भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में सिकंदर सोनकर (28) ने मौके पर दम तोड़ दिया। वही इसमें मृतक सिकंदर के ससुर बाकें लाल सोनकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर रखकर जाम कर दिया है। हाइवे पर लगी वाहनों की कतार
मौके पर एसडीएम सदर समेत प्रशासनिक आला अधिकारी मौजूद हैं। सीओ सिटी जितेंद्र दुबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काम किया जा रहा है। राजमार्ग जाम करने के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
घायल का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार ने बताया कि कार और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। वहीं इस घटना में दो लोग घायल हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मर्ग को जाम कर दिया था। लगभग 2 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।












