सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक की मौत
संकल्प सवेरा शाहगंज / जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत चिरैयामोड़ के समीप सड़क दुघर्टना में बाइक सवार एक युवक खम्भे में टकराने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के नटौली गांव निवासी 26 वर्षीय उमेश कुमार यादव पुत्र रामबुझरत गुरुवार की रात 11 बजे बाइक से एक युवक को ताखा पश्चिम गांव छोड़ने जा रहा था घर वापस आने के दौरान चिरैयामोड के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया।
जिसके चलते बाइक खम्भे से टकराने से उमेश की मौके पर मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।












