शाहगंज /जौनपुरकोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में दो बाइकों को कार ने मारी टक्कर जिसमें एक युवक की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
क्षेत्र के जौनपुर मार्ग स्थित अक्खनसराय गांव के समीप जौनपुर की तरफ से आ रहे बाइक से सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के 40 वर्षीय महेन्द्र बिंद पुत्र स्वर्गीय पतिराज अपनी 20 वर्षीय पुत्री ज्योति के साथ क्षेत्र के छताई कला गांव ससुराल आ रहे थे। कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार मारुति कार ने टक्कर मार दी। जिसके चलते सामने से आ रहे बाइक सवार खेतासराय थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी 25 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र झिनकू व 60 वर्षीय शीला की बाइकों की भिडंत हो गई ।जिसमें दोनों बाइकों पर बैठे चारों सवार गंभीर रूप से घायल हो गये।
सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया ।जहां पर चिकित्सकों ने महेन्द्र बिंद को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीनों घायलों की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया ।वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।












