जौनपुर:संकल्प सवेरा अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में बाइक सवार युवक की मौत हो गई और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के औवार गांव निवासी संजीव कुमार निषाद (19) शुक्रवार की सुबह बाइक से ननिहाल भैंसा थाना चंदवक जा रहा था। थानागद्दी-मोढ़ैला मार्ग पर शिवरामपुर कला मोड़ के पास सामने से तेजगति आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानागद्दी पुलिस चौकी प्रभारी संतोष कुमार राय शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की। मृत युवक गुरुवार को मायके गई अपनी मां को लाने ननिहाल जा रहा था। स्वजन की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात ट्रक व चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, जौनपुर-केराकत मार्ग पर धर्मापुर निवासी सरोज गौड़ (54) गांव की बाजार में बाइक से शुक्रवार की सुबह कुछ सामान खरीदने आए थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से बचने में असंतुलित होकर बाइक समेत गिर जाने से घायल हो गए।