रेल्वे क्रॉसिंग के नीचे दीवाल से टकराया बाइक सवार, गंभीर रूप से घायल
अन्य दुर्घटना पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दोनों जिला अस्पताल रेफर
संकल्प सवेरा,मछलीशहर । स्थानीय कोतवाली के अलग अलग स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल किया गया है।
बुधवार रात सेमरहो गाँव निवासी फूल चंद 30 जौनपुर जंघई रेल प्रखंड पर स्थित गाँव के निकट बने अंडरग्राउंड पुलिया से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और अंडरग्राउंड दीवार से टकराकर नीचे गिर पड़ी। वह बाइक से छिटक कर दूर जा गिरे। नीचे बड़ी बड़ी गिट्टियां होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके से गुजर रहे अन्य लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी भिजवाया। जबकि एक अन्य घटना में जौनपुर रायबरेली हाइवे पर कोतवाली के निकट सैयद बाबा मजार पर सराय मोहल्ला निवासी अनवर 30 वर्ष को पिकअप सवार पीछे से बाइक पर टक्कर मार फरार हो गया। अगल बगल के लोगो की सहायता से उन्हें भी सीएचसी लाया गया।
चिकित्सक ने दोनों घायलों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।