प्रतीक्षालय के खम्भे से टकराई बाईक, युवक गम्भीररूप से घायल
बीएचयू रेफर, तेज रफ्तार व घुमावदार सड़क बनी दुर्घटना का कारण
खुटहन(जौनपुर) संकल्प सवेरा
क्षेत्र के रामनगर चौराहे स्थित प्रतीक्षालय से रविवार की दोपहर में एक बाईक सवार युवक की जोरदार टकराहट से उसका सिर फटकर लहलुहान हो गया। वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। बाईक पर सवार अन्य दो युवकों को हल्की फुल्की चोटे आयी।बाजारवासियों ने सभी घायलों को तत्काल स्थानीय सीएचसी पहुचाया। जहां एक युवक की गम्भीर हालत देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु उसे बीएचयू रेफर कर दिया। वहां पर उसका उपचार चल रहा है।
कपसिया गॉव निवासी संदीप यादव अपने दो साथियों मिथिलेश यादव व राजपति यादव संग बदलापुर से अपने घर कपसिया जा रहे थे। बाईक संदीप यादव चला रहा था। बताते है कि रामनगर बाजार के पास घुमावदार सड़क का अंदाजा न लगा पाने के कारण तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सीधे कंक्रीट से बने प्रतीक्षालय से जोरदार टकरा गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक संदीप यादव का सिर फटकर बुरी तरह से लहलुहान हो गया। सिर में उसे गम्भीर चोटे आयी। जबकि बाईक पर सवार उसके दो अन्य साथी मिथिलेश यादव व राजपति यादव भी गिरकर घायल हो गए।
 
	    	 
                                












