तेज रफ्तार चपेट में आकर साइकिल सवार वृद्ध की मौत
संकल्प सवेरा। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुकुहा मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के सकरामऊ गांव के निवासी राम लाल खैरवार बृहस्पतिवार को तड़के सुबह लगभग साढ़े छह बजे साइकिल से गौराबादशाहपुर बाजार किसी कार्य हेतु आया हुआ था।
साइकिल सवार जैसे ही गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर- आजमगढ़ मार्ग के कुकुहा मोड़ पर पहुचा तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार वृद्ध रामलाल खैरवार को टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही राम लाल सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने दौड़कर घायल रामलाल खैरवार को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
जिला अस्पताल के चिकित्सको ने घायल रामलाल खैरवार पुत्र स्व0 तुलसी (68) निवासी सकरामउ, थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को मृत घोषित कर दिया।
थाने के उप निरीक्षक देवेंद्र पाल ने मृतक के कुर्ते के जेब मे मिली डायरी के आधार पर परिजनों को सूचना देने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।